बगहा, दिसम्बर 4 -- जमुनिया, एसं। सहोदरा थाना क्षेत्रके पडरौन दोन कैनाल के समीप बुधवार की रात में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वह गौनाहा थाने के पकड़ी बसौली के मुरली शर्मा का पुत्र शशिभूषण शर्मा (32) था। थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिाय गया है। आवेदन मिलने पर मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।बताया जाता है कि शशिभूषण शर्मा बुधवार रात में अपनी बाइक से घर लौट रहा था। रफ्तार अधिक होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना भीषण था कि वह बाइक से उछलकर दूर जा गिरा। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...