देवरिया, मार्च 13 -- देवरिया। देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट लीग में बुधवार को स्टेडियम इलेवन और सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर रेड के बीच मैच खेला गया। इसमें सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर रेड 110 रनों से विजयी रही। 13 मार्च को देवरिया क्रिकेट एकेडमी रजला रोड और तारकेश्वर क्रिकेट एकेडमी बरहज के बीच सुबह नौ बजे से बीआरडीबीडीपीजी कॉलेज आश्रम बरहज में खेला जाएगा। सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर रेड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 35 ओवर के मैच में सलेमपुर रेड 26.3 ओवर में 184 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें प्रिंस ने 91, अभय दीक्षित ने 26, प्रतीक यादव ने 22 और सुरजीत ने 18 रन का योगदान दिया। स्टेडियम इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्कर्ष मणि व आबिद ने 3-3, आयुष्मान त्रिपाठी ने 2 और संजीव यादव...