शामली, नवम्बर 16 -- शामली सहोदय समिति द्वारा रविवार को शहर के दिल्ली रोड स्थित एक बारातघर में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जनपद के 32 सीबीएसई विद्यालयों के लगभग 195 विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई देहरादून के रीजनल ऑफिसर मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद के विद्यालय लगातार शैक्षणिक गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। कार्यक्रम में सहोदय संरक्षक यशपाल पवार ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों, प्रबंधन समिति के सदस्यों, ...