विकासनगर, अगस्त 12 -- सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक मंगलवार का द एनफील्ड स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में लीड ग्रुप कंपनी ने नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी, जबकि भारतीय स्टेट बैंक की टीम ने विद्यार्थियों के लिए प्रदान की जाने वाली सभी योजनाओं के बारे में बताया। इसके साथ ही बैठक में छात्रों की सर्वांगीण विकास और आगामी सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों की योजना पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य ओपी चुग, सोमदत्त त्यागी, बीएस राणा, पवन डोगरा, अनिल वोहरा, सुनीता रावत, रश्मि गोयल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...