भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स का पहला अंतरराष्ट्रीय और 31वां वार्षिक सम्मेलन तीन और चार नवंबर को दुबई में होगा। यह आयोजन अमीरात सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स यूएई और गल्फ सहोदया के संयुक्त तत्वावधान में सीबीएसई के मार्गदर्शन में होगा। इस बाबत सीबीएसई बोर्ड की अकादमिक निदेशक डॉ. प्रज्ञा एम सिंह ने निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार सम्मेलन का थीम रूटेड इन विजडम राइजिंग विथ विजन : रीइमेजिनिंग एजुकेशन थ्रू एनईपी 2020 रखा गया है। यह सम्मेलन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, प्रबंधन, शिक्षक और भारत तथा विदेश के नीति निर्धारकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वास्तविक शिक्षण प्रणाली के विकास के लिए मंच उपलब्ध कराएगा। निदेशक ने सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर देने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...