धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों में शनिवार को सहोदया धनबाद इंटर स्कूल खो खो टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में 21 सीबीएसई स्कूलों की टीम हिस्सा ले रही है। नॉकआउट राउंड का मैच 24 नवंबर तक व सेकंड राउंड का मैच 25 व 26 नवंबर को निर्धारित है। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में लड़के और लड़कियां दोनों वर्गों का फाइनल मुकाबला होना है। शनिवार को लड़कियों के वर्ग में द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी और क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल गोविंदपुर के बीच मुकाबला हुआ। द्वारिका मेमोरियल की टीम विजयी रही। दूसरे मैच में डीएवी मुनीडीह की लड़कियों की टीम ने डीएम पब्लिक स्कूल की टीम को हराया। वहीं लड़कों के मुकाबले में स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा की टीम ने किड्स गार्डन स्कूल झरिया को हराया। डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी ने...