धनबाद, दिसम्बर 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। विभिन्न स्कूलों के मैदान में चार और पांच दिसंबर को सहोदया इंटर स्कूल खो-खो टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले सम्पन्न हुए। लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता में 21 स्कूलों ने भाग लिया। मैच का संचालन न्यूट्रल रेफरी की निगरानी में डीपीएस, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी, सिंबोसिस पब्लिक स्कूल, झारखंड पब्लिक स्कूल एवं क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के ग्राउंड पर किया गया। लड़कों के वर्ग में डीपीएस और डीएवी सिंदरी के बीच मुकाबले में डीएवी सिंदरी की टीम विजयी रही। द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी ने स्वामी विवेकानंद स्कूल, चिरकुंडा को मात देकर स्थान पक्का किया। डीएवी मुनीडीह ने जेएनएमएस डिगवाडीह को हराया। वहीं झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर ने सिंबोसिस पब्लिक स्क...