बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- सहोखर में अखंड-कीर्तन में उमड़ा जनसैलाब शोभा यात्रा में निकाली गयी झांकी भक्तों ने की पूजा अर्चना, किया हरिनाम का जाप फोटो : सहोखर झांकी : सोहसराय सहोखर में बुधवार को शोभा यात्रा में झांकी के साथ भक्तों की भीड़। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सोहसराय के सहोखर में बुधवार को अखंड कीर्तन का समापन हुआ। इसके बाद शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में नन्हे बच्चों ने भारत माता, शंकर भगवान व अन्य की मनोरम झांकी निकाली। झांकी के साथ भक्तों ने सोहसराय, सहोखर व अन्य जगहों का नगर भ्रमण किया। इस दोरान भारत माता की जय, भोले भंडारी की जय, हर हर महादेव के जयकारे लगते रहे। भक्ता फकीरा महतो ने बताया कि शहर की सुख शांति व अमन चेन के लिए हर साल अखंड कीर्तन की जाती है। इस बार भी मंगलवार को एक दिवसीय अखंड कीर्तन किया गया। इसका व...