नई दिल्ली, अगस्त 28 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में हिंदू लड़की से रेप की शर्मनाक घटना सामने आई है। लखनऊ मेें चौपटिया के रहने वाले अली ने अपनी सहेली के माध्यम से कैसरबाग की एक युवती को अपने फ्लैट पर बुलाया। वहां धमकाकर उसके साथ रेप किया। वीडियो बना लिया। शोषण का दबाव बनाता रहा। त्रस्त पीड़िता ने बुधवार रात सआदतगंज थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने देर रात आरोपी अली को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब अली की महिला मित्र की तलाश में दबिश दे रही है। पीड़िता के मुताबिक वह पिछले महीने अपनी सहेली से मिलने गई थी। सहेली जम्बूरखाना में रहती है। सहेली उसे बहाने से बहला फुसलाकर अली के फ्लैट पर लेकर गई। वहां अली नहीं था। सहेली के साथ कुछ देर बैठी रही। इस बीच अली आ गया। अली छेड़छाड़ करने लगा। उसने धमकाकर दुष्कर्म किया। सहेली ने वी...