मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में किशोरी को नाबालिग सहेली बहाने से अपने ब्वॉयफ्रैंड की कार में बैठा ली। बाद में उसके ब्वॉयफ्रैंड के दोस्त ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की। पीड़िता के शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित हुई तो आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के रेल चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 12 वर्षीय बेटी ताइक्वांडो सीखने के लिए स्टेडियम के पास स्थित अकादमी में जाती है। पिता के अनुसार बीते दिन शाम करीब साढ़े छह बजे उनकी बेटी अपनी 17 वर्षीय सहेली के साथ ताइक्वांडो क्लास करने के बाद लौट रही थी। तभी उसकी सहेली ने कहा कि मैं अपने ब्वॉयफ्रैंउ को बुला लेती हूं वह हमें ...