सासाराम, मई 27 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। एक महाविद्यालय में सहेली को प्रायोगिक परीक्षा दिलवाने की बात कह बाजार स्थित किराए के मकान से निकली किशोरी सोमवार को गायब हो गई। घर से बोल कर निकली थी कि एक घंटे बाद वापस लौट आएगी। लेकिन, देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला। वहीं परिजन जब सहेली के घर गए व लड़की के बारे में पूछताछ की तो उसने साथ में जाने से साफ मना कर दी। इसके बाद परिजनों ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बघैला थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति बाजार स्थित संस्कृत विद्यालय के समीप किराये के मकान में परिवार के साथ रहकर बच्चे को पढ़ाते हैं। सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे उनकी 17 वर्षीय पुत्री सहेली के साथ कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा दिलवाने के लिए मम्मी से क...