नई दिल्ली, जनवरी 27 -- राजधानी लखनऊ में एक युवती ने लव मैरिज करने के बाद बहन के देवर के प्यार में पड़ गई। उसी से शादी के लिए पति की ही हत्या की साजिश रची। पति को गोमती नदी में डुबोकर मरवा दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए युवती और उसके प्रेमी यानी बहन के देवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आयुष ने साजिश के तहत 21 जनवरी को हिमांशु को दिया जलाने के बहाने गोमती नदी के किनारे बुलाया था। वहां आशुष ने पहले से जैकी को भी बुला लिया था। दोनों ने हिमांशु को गोमती नदी में धक्का दे दिया। आयुष को पता था कि हिमांशु तैरना नहीं जानता था। अगले दिन पुलिस को नदी से हिमांशु का शव मिला। हिमांशु के परिजनों ने उसकी पत्नी पर ही शक जताया। इसके बाद जांच शुरू हुई तो मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस को आयुष पर शक हुआ। हिमांशु की पत्नी और आयुष के बी...