पीलीभीत, जुलाई 11 -- पूरनपुर। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बताया कि माधोटांडा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली उसकी सहेली ने अपने पति से परिचय कराया था। छह माह पूर्व वह दिल्ली में एयर होस्टेस का कोर्स करने गई थी। आरोप है कि सहेली का पति वहां पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ की। इसका विरोध कर दोवारा सामने आने के लिए भी मना किया था। उसके बाद दो दिन पूर्व पूरनपुर मिला और उसके साथ फिर छेड़छाड़ करने लगा। आरोप है कि बार बार फोन कर वह परेशान कर रहा है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामले में थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर के गुरजीत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...