बांदा, जून 7 -- बांदा। संवादददता परीक्षा खत्म होने के बाद सहेली के घर गई बीए ऑनर्स की एक छात्रा की लाश राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रेल लाइन पर मिली। गुरुवार रात साढ़े नौ बजे मालगाड़ी के सामने आने से कट गई थी। मरका थानाक्षेत्र के ग्राम भभुआ की रहनेवाली 19 वर्षीय उमा देवी पुत्री शिवशरण प्रजापति अतर्रा महाविद्यालय में बीए ऑनर्स की छात्रा थी। परीक्षा देने के लिए वह अतर्रा में किराए का कमरा लेकर रुकी थी। ग्राम खम्हौरा गांव निवासी शिवकुमार प्रजापति की बेटी भी उसके साथ कभी-कभी रुकती रही है। दो-तीन सहेलियां साथ परीक्षा देने जातीं। परीक्षा खत्म होने पर गुरुवार को वह अपनी सहेली के साथ उसके गांव खम्हौरा गई। शिवकुमार ने बताया कि उमा बेटी के साथ घर आई थी। शाम को उसने मोबाइल पर अपनी मां और परिवार के लोगों से बात की। इसके बाद वह रात आठ बजे पड़ोस के ...