नई दिल्ली, मई 22 -- दिल्ली में भरोसे का बदला धोखे से देने का एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला को अपनी सहेली पर ही विश्वास करना भारी पड़ गया और उस सहेली ने अपनी बहन के साथ मिलकर महिला के घर हाथ साफ कर दिए। यह मामला पश्चिमी दिल्ली के बसई दारापुर इलाके का है, जहां पर रहने वाली एक महिला के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने उसकी सहेली और सहेली की बहन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान करिश्मा (40) और उसकी छोटी बहन क्षिप्रा (34) के रूप में हुई है, साथ ही पुलिस ने उनके घर से चोरी हुआ सोने का सामान भी बरामद कर लिया। इस वारदात की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), पश्चिम विचित्र वीर ने बताया कि, '45 वर्षीय पीड़िता 18 मई को मोती नगर थाने पहुंची और अपने घर हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके घर में अलमारी में सोने के गहने...