लखनऊ, जुलाई 17 -- साइबर ठग ने खुद को सहेली का पति बता कर महिला के व्हाट्सऐप पर 40 हजार रुपये का फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर 32 हजार दूसरे नंबर पर मंगवा लिए। जब महिला के खाते से पेमेंट फेल का मैसेज आया तब उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सरोजनीनगर के सेक्टर- एफ एलडीए कॉलोनी निवासी प्रतिभा देवी ने बताया कि 4 जुलाई की शाम उनके नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को उनकी सहेली पूजा का पति बताया और कहा कि पूजा का एक्सीडेंट हो गया है। उसका गूगल पे काम नहीं कर रहा है। वह प्रतिभा के खाते में 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर रहा है। साथ ही उसने दूसरे मोबाइल नंबर पर पैसे भेजने को कहा। इस बीच उसने प्रतिभा के ह्वाटसएप पर 40 हजार रुपए के ट्रांसफर का फर्जी स्क्रीनशॉट भी भेजा दिया। इस पर प्रतिभा ने बताए गए नंबर पर अलग-अलग क...