मुंगेर, जुलाई 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार की शाम प्रखंड के अग्रहण पंचायत के सठबिग्घी के समीप अपने सहेलियों के संग खर्रा नदी में नहाने गई एक किशोरी गहरे पानी में डूब गई। जिसमें किशोरी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सठबिग्घी गांव निवासी ध्रुव मंडल की 12 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण खर्रा नदी स्थित पुराना पुल के समीप सहेलियों के संग नहाने गई थी। तभी वह नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूब गई। साथ नहा रही उसकी सहेलियों ने जब शोरगुल मचाना शुरू किया तो आसपास के ग्रामीण खर्रा नदी पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी में डूबी किशोरी रानी कुमारी को बाहर निकाला। लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी। इधर शामपुर थाना को इसकी सूचना दे दी गई है। जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी पंचायत के ग्रामीण की ओर से मोबाइल पर...