मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 21 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के चैनपुर चिउटाहां गांव में मंगलवार को अपने दो सहेलियों को बचाने क्रम में इंटर की एक छात्रा तन्नू प्रिया (16) बाया नदी में डूब गई। वह अपने सहेलियों के साथ गांव से गुजरने वाली बाया नदी में नहाने गई थी। वह ग्रामीण दिलीप पटेल की बेटी थी। तन्नू की साहस और ग्रामीणों के प्रयास से दो बच्चियों को बचा लिया गया। तन्नू के पड़ोसी सह रिश्ते के चाचा रणधीर कुमार ने बताया कि उसके चचेरे भाई दिलीप की 16 वर्षीय पुत्री तन्नू प्रिया अपनी मां, दादी और पड़ोस की सहेलियों के साथ बाया नदी में नहाने गई थीं। नहाने दौरान तन्नू की सहेली 17 वर्षीय अर्चना कुमारी नदी के गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के लिए 15 वर्षीय वर्षा कुमारी ने प्रयास किया, लेकिन वह भी डूबने लगी। इसके बाद तन्नु ने भी अपनी दोनों सहेल...