नजीबाबाद(बिजनौर), जनवरी 2 -- यूपी के बिजनौर में एक सनकी की हरकत से पूरे बाजार में सनसनी फैल गई। सिरफिरे ने सामान खरीदकर अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही युवती के गले पर अचानक चाकू रख दिया, जिससे पूरे बाजार में दहशत फैल गई और भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने घटना की वीडियो भी बनाकर वायरल कर दी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस ने सूचना पर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस बाराबंकी निवासी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर भेज दिया गया है। नजीबाबाद के बाजार में विंटर कलेक्शन सेल लगी है। बुधवार शाम तीन युवतियां सामान खरीदकर अपने घर लौट रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही वे रेलवे स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टे...