रांची, अक्टूबर 13 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के महात्मा गांधी स्टेडियम मक्का में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को मतवे और सहेदा की टीमों के बीच खेला गया। इसमें मतवे की टीम एक गोल से विजयी रही। वहीं तृतीय और चतुर्थ स्थान के लिए हुए मुकाबले में हेसलपीरी की टीम ने नगड़ू की टीम को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पानेवाली मतवे की टीम को मुख्य अतिथि भाजपा के कार्यक्रम विभाग के प्रदेश संयोजक स्वामी देवेंद्र प्रकाश, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू, मुखिया देवलाल मुंडा, धनंजय साहू और अन्य अतिथियों द्वारा खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं टीमों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुधन मुंडा, कुंवर यादव, सुरेंद्र साहू, राजेश साहू, अमरेश साहू, कमल कि...