मैनपुरी, जुलाई 16 -- जल संरक्षण के लिए जनपद में भूजल सप्ताह का शुभारंभ हो गया। 16 जुलाई से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न विभागों की ओर से लोगों को पानी के महत्व की जानकारी दी गई। पानी को कैसे संरक्षित किया जाए इस संबंध में बातया जाएगा। भूजल सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को सीडीओ नेहा बंधु ने विकास भवन से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा रवाना करते हुए किया। सीडीओ नेहा बंधु ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उच्चतर शिक्षा, राजकीय शिक्षण संस्थाएं भूजल सप्ताह मनाने के लिए स्कूल, कॉलेजों, महाविद्यालयों में जल संरक्षण के आयोजन कराएं। व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता के लिए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग का प्रदर्शन कराएं। भूगर्भीय जल का दोहन करने के लिए नोडल विभाग लघु सिंचाई विभाग...