जहानाबाद, फरवरी 23 -- अरवल, निज प्रतिनिधि बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट अरवल के कार्यालय भवन में महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण एवं सहेंद्र रजक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ जिला इकाई अरवल की तदर्थ कमिटी का गठन सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए। तदर्थ कमिटी का जिलाध्यक्ष सहेंद्र रजक, जिला सचिव अविनाश कुमार को बनाया गया। 31 मार्च तक संघ की सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय किया गया। बैठक मे राज्य संघ के अहवान पर प्रस्तावित 4 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही अंचल कलेर के निलंबित कर्मचारी का जिलाधिकारी से निलंबन वापस लेने का अनुरोध किया गया। बैठक मे महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सहित मनिंद्र कुमार, अनिल क...