अमरोहा, नवम्बर 27 -- अमरोहा, संवाददाता। नगर पालिका का कल्याण मंडप बनकर तैयार है। कार्यदायी संस्था के मैरिज हाल को हैंडओवर किए जाने के बाद पालिका ने इसमें बुकिंग शुरू कर दी है। आम लोग महज 15 हजार रुपये खर्च कर इसे शादी के लिए बुक कर सकते हैं। अन्य आयोजनों पर दस हजार व बर्थडे, सगाई आदि की बुकिंग के लिए केवल पांच हजार रुपये खर्च करने होंगे। शहर के मोहल्ला पंजू सराय में दाउद सराय रोड पर मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत आम लोगों की सहूलियत के लिए कल्याण मंडप का निर्माण कराया गया है। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस ने बीते दिनों मैरिज हाल नगर पालिका को हैंडओवर कर दिया था। पालिका ने अब इसमें शादी-विवाह, पार्टी, समेत अन्य आयोजनों की बुकिंग शुरू कर दी है। बड़े शहरों की तर्ज पर बनाए सरकारी मैरिज हाल में शहरवासियों को नगर के दूसरे बड़े मैरिज हाल जैसी सु...