मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर तमाम मरीजों को खून चढ़ाना जरूरी हो जाने पर संबंधित अस्पताल या आसपास के ब्लड बैंक में खून नहीं मिलने पर तीमारदार इधर-उधर भटकने को मजबूर हो जाते हैं। उनके मरीज के ग्रुप का खून कौन से ब्लड बैंक में मिल सकता है उन्हें इसका कुछ भी अंदाजा नहीं होता-ऐसे हालात में सूचना तकनीक उनकी मददगार बनेगी। अपने जिले ही नहीं यूपी के हर ब्लड बैंक में विभिन्न ग्रुपों के खून की उपलब्धता उन्हें एक क्लिक पर पता चलेगी। राज्य रक्त संचरण परिषद (एसबीटीसी) की वेबसाइट पर जाकर प्रदेश के प्रत्येक जिले के ब्लड बैंकों में अलग-अलग ग्रुप के खून की उपलब्धता मालूम जा सकेगी। (एसबीटीसी) की साइट पर जाकर जैसे ही जिले के नाम पर क्लिक करेंगे वैसे ही वहां के पंजीकृत सभी ब्लड बैंकों के नाम दिखाई देने लगेंगे। संबंधित ब्लड बैंक का ...