कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- जिला पंचायत के वार्ड 13 महमदपुर का मजरा देवखरपुर स्थित डाढ़ीवीर बाबा मंदिर परिसर में हाईमास्ट लगने से भक्तों को सहूलियत हो रही है। लोगों का कहना है कि हाईमास्ट लाइट लगने से भक्तों को शाम को भी पूजा-पाठ करने में आसानी होगी। देवखरपुर गांव स्थित डाढ़ीवीर बाबा मंदिर में गांव के अलावा आसपास के कई गांवों के भक्तों की आस्था है। यहां पर पूजा-पाठ करने के लिए भक्त पहुंचते हैं। नवरात्र पर्व पर भी यहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है। इसे देखते हुए जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने सदन की बैठक में हाईमास्ट लगवाने का प्रस्ताव रखा था। सदन से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार शाम हाईमास्ट लगा दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि अब नवरात्र के मौके पर पूजा-पाठ करने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...