नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- गुरुवार से जामिया ने शुरू की सुविधा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने छात्रों के लिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आसान और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अब अस्थाई प्रमाणपत्र ऑनलाइन देने की सुविधा दी है। परीक्षा नियंत्रक परीक्षाएं कार्यालय ने घोषणा की है कि अब सभी पूर्व में उत्तीर्ण छात्रों को अस्थायी प्रमाणपत्र (प्रोविजनल सर्टिफिकेट) केवल छात्र पोर्टल https://jmicoe.in के माध्यम से ही जारी किए जाएंगे। यह सुविधा गुरुवार से शुरू हो गई है और विश्वविद्यालय का कहना है कि इससे न केवल छात्रों का समय बचेगा बल्कि पूरी प्रक्रिया और भी पारदर्शी तथा सुगम हो जाएगी। अब तक छात्रों को अस्थायी प्रमाणपत्र पाने के लिए संबंधित दफ्तरों में जाकर आवेदन करना पड़ता था और कई बार हफ्तों तक इंतजार क...