सीवान, अगस्त 1 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सहुली से नवयुवक कांवरियां संघ का जत्था गुरुवार को 'बोल बम के जयकारों के साथ देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) के लिए रवाना हो गया। जहां बोल बम की जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो गूंज उठा। सुबह की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान के पश्चात स्थानीय मंदिर में जलाभिषेक कर यात्रा की शुरुआत की। कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु ने बताया कि वे हर साल इस यात्रा में भाग लेते हैं और यह उनके जीवन का सबसे पवित्र अनुभव होता है. यात्रा के दौरान 'हर-हर महादेव 'बोल बम जैसे नारों से वातावरण भक्तिरस में बना रहा। कांवरियों के जत्था में दुर्गा प्रताप, अशोक राय, सुमित राय, जितेन्द्र राय,सरोज साह, संजय महतो आदि ने बताया कि यह जत्था बाबा महेंद्र नाथ से बाबा वैद्यनाथ धाम व वासुकी नाथ से राजगीर के रास्ते बो...