सीवान, अप्रैल 23 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सहुली पंचायत में मंगलवार को शंकर ग्राम संगठन के नेतृत्व में महिला संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम संगठन के प्रतिनिधि अध्यक्ष , सचिव व कोषाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका रजनीश कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय समन्वयक सुमन कुमार द्वारा किया गया। महिला संवाद में सहुली पंचायत की लगभग दो सौ से भी अधिक दीदीयां शामिल हुई। इस दौरान सभी तरह की सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। वहीं उपस्थित दीदियों से योजनाओं के बारे में लाभुक दीदियों से अनुभव साझा किया गया। इस दौरान दीदियों से उनके पंचायत, ग्राम में आवश्यक मुद्दों के बारे में जानकारी ली गई।...