सीवान, जून 18 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। पंचायत उप चुनाव में विभिन्न पदों का उप चुनाव में नामांकन का कार्य चल रहा है। जहां नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को सहुली पंचायत के मुखिया पद से दो और अभ्यर्थीयों ने अपना नामांकन करवाया। जहां सहुली पंचायत के मुखिया पद से मंजू देवी और दुजीया देवी ने नामांकन किया। इसके पहले सोमवार को संध्या कुमारी द्वारा नामांकन करवाया है। नामांकन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों में प्रखंड सहायक सेराज हवारी, अब्दुर्रहमान अंसारी, कमलेश कुमार राम द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से अभ्यर्थियों का कागजात जांच किया जा रहा है। बता दें कि प्रखंड के सहुली और पकड़ी पंचायत के मुखिया पद के लिए उप चुनाव होना है। जबकि रजनपुरा पंचायत के सरपंच पद का उप चुनाव होना है। जिसकी सूचना का प्रकाशन 13 जून को कर दिया गया था। वहीं अभ्यर्थियों का ना...