सीवान, फरवरी 7 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सहुली निवासी एक युवक की बहरीन देश में सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना 2 फरवरी की है, जब सहुली निवासी युवक रामसागर शर्मा का 38 वर्षीय पुत्र अमित शर्मा सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आ गए। इस दौरान उन्हें गंभीर चोट आई थी। इसके बाद उन्हें बहरीन में स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया था। किंतु, इलाज के क्रम में उसी दिन उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अमित शर्मा तीन महीने पूर्व नवम्बर महीने में बहरीन काम करने के लिए गए थे। इसी बीच 2 फरवरी को ट्रक हादसे में उनकी मौत का समाचार मिला। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक का शव इंडिया लाए जाने की राह देख रहे परिजन मृतक की पत्नी संगीता देवी एवं मां शांति देवी का रो - रोकर बुरा हाल है। मृतक...