बेगुसराय, मई 5 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। सहुरी व सांवत पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर सोमवार को जीविका महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। प्रभारी बीपीएम ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सौभाग्य जीविका महिला ग्राम संगठन सावंत व ममता जीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। जीविका सीसी गगनलाल दास ने बताया कि जीविका से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन रही हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को जागरूक करना है कि सरकार उनके लिए कुछ विशेष योजनाओं पर कार्य कर रही है। महिला संवाद में सीसी सिंहेश्वर कुमार ने चलचित्र के माध्यम से नशा मुक्ति, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बालिका पोशाक योजना, साईकिल योजना, इंटरमीडिएट व स्नातक प्रोत्साह...