सहरसा, अक्टूबर 12 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के सहुरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई। परिजनो के मुताबिक सहुरिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 महादलित टोला निवासी राजेश सादा के लगभग 9 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी घर के पीछे खेल रही थी कि पांव फिसलने से वे पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। जिससे नंदनी की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा शव को बाहर निकाल कर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इधर नंदनी की मौत पर माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतिका तीन भाई तथा दो बहनों में सबसे बड़ी थी। थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया घटना की जानकारी पर पुलिस पदाधिकारी को स्थल पर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...