अलीगढ़, मई 30 -- फोटो: - एसएसपी संजीव सुमन ने परेड के दौरान लगवाई दौड़, फिट रहने के लिए किया प्रेरित - पुलिस लाइन स्थित कार्यालयों का किया निरीक्षण, बेहतर साफ-सफाई के दिए निर्देश अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसएसपी संजीव सुमन ने शुक्रवार को परेड के दौरान पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाई। इस दौरान उनके टर्नआउट को चेक किया। दाढ़ी व बाल सही ढ़ंग से शेव नहीं करने वाले पुलिस कर्मियों को रायफल के साथ अतिरिक्त दौड़ लगवाई गई। साथ ही सभी को फिट रहने के लिए प्रेरित किया। एसएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली। इसके बाद परिवहन शाखा, घुड़सवार शाखा, जीपी स्टोर, आदर्श बैरक, श्वान दल, मैस, क्वार्टर गार्द, आदेश कक्ष, शस्त्रागार, अस्तबल, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया। जो भी कमियां पाई गईं, उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही पु...