मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। खुशी अपहरण कांड में सीबीआई की टीम लगातार छानबीन और जांच के लिए मुजफ्फरपुर में कैंप कर रही है। पुलिस ने जिन बिंदुओं को जांच में छोड़ दिया था, उसे सीबीआई प्रमुख मानते हुए खुशी का सुराग ढूंढने का प्रयास कर रही है। खुशी के अपहरण के कुछ दिनों बाद ही उसके परिजनों से एक संदिग्ध ने संपर्क साधा था। उसने परिजनों से कहा था कि एक लाख रुपये का इंतजाम कीजिए, बच्ची को वापस ले आया जाएगा। पुलिस इस युवक को पूछताछ के लिए थाने लायी, लेकिन बगैर कोई कार्रवाई व छानबीन के उसे मुक्त कर दिया गया था। सीबीआई ने इसे प्रमुख बिंदू माना है। उक्त संदिग्ध से सीबीआई फिर से पूछताछ कर जानकारी जुटाएगी। खुशी के अपहरण के बाद उसके परिजन रेडलाइट एरिया में भी अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे। इसी क्रम में वहां की एक महिला ने एक बच...