मथुरा, नवम्बर 21 -- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अड़ींग में छात्राओं के लिए शुक्रवार को करियर मेला आयोजित किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को विभिन्न शैक्षिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों की जानकारी प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखना था। कार्यक्रम में विद्यालय पंख नोडल शुचि खंडेलवाल के दिशा निर्देशन में छात्राओं ने विषय वार स्टॉल लगाए। नोडल स्टॉलों पर गणित विषय नोडल शिक्षिका आयुषी सिंघल, विज्ञान विषय नोडल शिक्षिका निधि शर्मा ने छात्राओं की शंकाओं का समाधान किया और उन्हें विषय-आधारित करियर के बारे में बताया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करके पूरे माहौल को उत्साह से भर दिया। मेले का समापन भाषण राजकीय इंटर कालेज की अडींग की प्रधानाचार्य मीना पांडेय ने देते हुए छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सह...