आगरा, अप्रैल 6 -- सही समय पर जांच और इलाज कराकर ही सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है। अब तो वैक्सीन भी आ गई है। इसे भी नियत समय पर लगवाना ठीक रहेगा। यही संदेश लेकर फेडरेशन आफ आब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलाजिकल सोसायटीज आफ इंडिया ने राष्ट्रव्यापी यात्रा शुरू की है। इसका नेतृत्व फोग्सी की अध्यक्ष डा. सुनीता तेंडुलवाडकर कर रही हैं। डा. तेंडुलवाडकर ने बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा करोड़ों महिलाओं को जागरूक करने के लिए है। समय रहते जांच, खुद परीक्षण करना, नियमित चेकअप का महत्व बताना है। एचपीवी वैक्सीन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देना है। शुरूआती इलाज से जीवन बचाना और कैंसर के खिलाफ लड़ाई को समय पर मोड़ना है। अभियान का संचालन ब्रेस्ट एंड प्यूरपेरल हेल्थ कमेटी की डा. चारुलता बापाए, सहयोग डा. विनिता सिंह और संयुक्त सचिव डा. अश्विन...