लखनऊ, सितम्बर 27 -- लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कैंसर की रोकथाम और शुरुआती पहचान को बहुत ज़रूरी बताया। उन्होंने कहा कि पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए नियमित स्क्रीनिंग कराना आवश्यक है ताकि बीमारी का जल्द पता लगाकर उस पर काबू पाया जा सके। इसी क्रम में, शहीद पथ स्थित राम प्रकाश गुप्ता मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओपीडी में स्वास्थ्य जागरूकता, कैंसर स्क्रीनिंग एवं एचपीवी टीकाकरण क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सीएम सिंह रहे। कार्यक्रम के दौरान 270 महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई, जिसमें से 80 महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग भी की गई। लोहिया के सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए महिलाओं और बच्चों को जागरूक रहना चाहिए। स्त्री एवं प्रसूति रोग वि...