कन्नौज, नवम्बर 12 -- - वैज्ञानिक तकनीक और आधुनिक यंत्रों के प्रयोग से कम लागत में अधिक उपज संभव - कृषि विशेषज्ञ फोटो 32 - सुपर सीडर तरीके से बोई गई रवी की फसल देखते जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता। गुगरापुर,कन्नौज। धान की कटाई के साथ अब गेहूं की बुवाई का समय शुरू हो गया है। ऐसे में कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे बुवाई में विलंब न करें और वैज्ञानिक पद्धतियों का पालन करें, ताकि कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त हो सके। जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता ने बताया कि यदि किसान गेहूं की बुवाई और देखभाल वैज्ञानिक तरीके से करें तो फसल की गुणवत्ता और पैदावार दोनों में वृद्धि संभव है। उन्होंने कहा कि किसानों को क्षेत्र और मौसम के अनुसार उपयुक्त प्रजाति का बीज चुनना चाहिए। बीज को बुवाई से पहले फफूंदनाशक से उपचारित करना आवश्यक है। इसके लिए प...