रामपुर, नवम्बर 9 -- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि सही मतदाता सूची हो और उस सूची में सही वोट बने हों। एसआईआर से यह कार्य आसान हो जाएगा। सिर्फ बीएलए-2 को इस बात का ध्यान रखना है कि प्रत्येक परिवार में 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति का वोट बन जाए और मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा न हो। शनिवार को राम विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने बूथ स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को एसआईआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसआईआर जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि व्यापक घर-घर जनसंपर्क एवं सक्रिय हस्तक्षेप आवश्यक है। विशेष रूप से बूथ-स्तर व ब्लॉक-स्तर के एजेंटों द्वारा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर...