सीवान, अगस्त 5 -- सीवान, एक संवाददाता। विधानसभावार विशेष अभियान 5 अगस्त से चलाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी सही मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं कटे। इस अभियान के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक के रूप में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मछुवारा आयोग के उपाध्यक्ष अजीत चौधरी को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेवारी दी गई है। जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रत्येक विधानसभा में जाकर बैठक करेंगे और इस बैठक में जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, बीएलए-1, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष तथा बीएलए-2 की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होगी। यह जानकारी जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने दी। मौके पर सोसल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे। अभियान की सफलता के लिए आवश्यक है कि जिला निर्वाचन विभाग द्वारा नाम कटे हुए मतदाताओं की जो सूची जिला जदयू का...