मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। टिमिट-कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में प्रेरक एक्सपर्ट टॉक माय फर्स्ट पे चेक द जर्नी बिगिंस का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य एमबीए छात्रों को प्रथम नौकरी, करियर के शुरुआती संघर्ष, कॉरपोरेट संस्कृति एवं आर्थिक अनुशासन के महत्व से अवगत कराना था। विशिष्ट वक्ताओं में ललित शर्मा, शरद शर्मा रहे। ललित शर्मा ने कहा कि करियर में निरंतर सीखना, समय का सम्मान और सही वित्तीय प्रबंधन ही व्यक्ति को लंबे समय तक सफल बनाते हैं। यहां शरद शर्मा, टिमिट के डीन डॉ. विपिन जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...