लखनऊ, नवम्बर 12 -- सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रदेश सपा कार्यालय में कहा कि समाजवादी पार्टी ने पीडीए प्रहरी बनाए हैं। ये सुनिश्चित करेंगे कि हर व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में आ जाए। आम जनता और समाजवादी पार्टी के समर्थकों का एक भी वोट न कटने पाए। सपा का संकल्प है कि एसआईआर से डरना नहीं है। डटे रहना है। सपा के लोग जितनी जिम्मेदारी से डटे रहेंगे उतना ही आम लोगों का वोट बनावा लेंगे और उन्हें वोटर लिस्ट से जोड़वा पाएंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा जानबूझ कर षडयंत्र कर रही है, जिससे आम जनता, पार्टियां और कार्यकर्ता भ्रम में रहें। लोग और पार्टियां वोट बनवाने, जुड़वाने में ही व्यस्त रहें और सरकार जिन सवालों पर असफल है, जनता उन्हें न पूछ पाए। भाजपा चाहती है कि विपक्ष और जनता एसआईआर, बीएलओ, वोटर लिस्ट में उलझा रहे। पूरी सरकार के अधिकारी भाजपा क...