नई दिल्ली, अगस्त 6 -- ChatGPT यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। दुनियाभर के करोड़ों यूजर इससे अलग-अलग तरह के सवालों के जवाब मांगते हैं। चैटजीपीटी यूजर्स को रिलेशनशिप एडवाइस भी देता है। हालांकि, यह एक मशीन है और रिलेशनशिप एडवाइस के मामले में इसपर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता। ऐसे मामलों से जुड़े सवालों पर चैटजीपीटी आमतौर पर रिश्ता तोड़ कर चले जाने की सलाह देता है। ओपनएआई ने चैटजीपीटी की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए 4 अगस्त को कुछ नए बदलावों को रोलआउट किया है, ताकि यूजर्स को मुश्किल समय में बेहतर सलाह मिले।कंपनी बनाएगी एक्सपर्ट्स का एडवाइजरी ग्रुप द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार ओपनएआई ने कहा है कि चैटजीपीटी यूजर्स को रिलेशनशिप से जुड़े सवालों का पहले की तरह जवाब नहीं देगा। बल्कि, यह यूजर को सवाल पूछ कर सोचने में मदद करेगा, ताकि यूजर रिश...