बांदा, मई 6 -- बांदा। संवाददाता। निपुण भारत मिशन टास्क फोर्स एवं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक डीएम जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने सभी बीईओ को निर्देश दिये कि विद्यालयों के निरीक्षण के समय छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निरीक्षण के समय विद्यालय में सुविधाओं को अवश्य चेक करें। नये बच्चों का पंजीकरण तथा पंजीकरण के समय ही बच्चों की आधार फीडिंग भी कराई जाए। उन्होंने प्रथम चरण में अवशेष विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कराये जाने तथा सही रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर डीसी का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कक्षा-कक्षों में टायलीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। जिन विद्यालयों में चा...