हरदोई, नवम्बर 12 -- भरावन। ग्राम पंचायत बिलरिया निवासी स्व. होरीलाल की बेटियों ने बुधवार को विकासखंड परिसर के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। बड़ी बेटी पुष्पा देवी और छोटी बेटी रामदेवी ने आरोप लगाया कि उनके पिता होरीलाल का मृत्यु प्रमाण पत्र 10 अगस्त 1992 को जारी किया गया, जबकि छोटी बेटी रामदेवी की जन्मतिथि 22 मार्च 1998 दर्ज है। बेटियों का कहना है कि उनके पिता की वास्तविक मृत्यु 10 फरवरी 2007 को हुई थी, लेकिन प्रमाण पत्र में गलत तिथि दर्ज कर दी गई है। मेरे पिता के मृत्यु के 16 वर्षा पूर्व में जारी किया गया मृत्यु प्रमाणपत्र सही किया जाए। उन्होंने बताया कि कई बार ब्लॉक परिसर के चक्कर लगाने के बावजूद अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। निराश होकर दोनों बहनों ने अपने परिवार के राकेश, मनोज, रितिक, अंतिम, छाया और लाडो के साथ ब्लॉक गेट पर धरना दिया। श...