बांदा, दिसम्बर 14 -- बांदा। संवाददाता परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने महिला चालक की संविदा समाप्त कर दी। जांच में टिकट मशीन सही मिली है। इसके बाद महिला चालक पर कार्रवाई की गई है। चालक ने एआरएम पर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डालने और मना करने पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करने के आरोप लगाए थे। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश बाबू व ट्रैफिक निरीक्षक रविकांत ने दो दिन पहले महुआ में रोडवेज बसों की जांच कर रहे थे। इसी बीच एक रोडवेज बस की जांच की तो नौ यात्री बिना टिकट के मिले। महिला परिचालक ने बताया कि टिकट मशीन खराब होने की वजह से इनके टिकट नहीं बन पाए हैं। जबकि यात्रियों ने बताया कि उन्होंने गंतव्य तक जाने के लिए टिकट का पूरा पैसा दिया है, पर टिकट नहीं दिया गया। एआरएम ने महिला चालक को संविदा समाप्त करने की नोटिस देकर जवाब...