बाराबंकी, नवम्बर 21 -- बाराबंकी। जिला गन्ना अधिकारी डॉ. दुष्यंत कुमार गुरुवार को गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तौल के लिए कांटे का सत्यापन किया। एक केंद्र पर वाहन के साथ तौल कराने के बाद पांच कुंतल के बांट रखकर देखा जिसमें वजन मानक के अनुरूप था। दूसरे केंद्र पर भी बांट का वजन मशीन सही बताती मिली। केंद्र प्रभारियों को खरीद तेज करने के निर्देश दिए। कहा कि गन्ना लेकिन आने वाले किसानों को पूरी सहूलियत दी जाए। गन्ना अधिकारी गुरुवार को सबसे पहले सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बाराबंकी क्षेत्र के बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई हैदरगढ़ के गन्ना क्रय केन्द्र नानमऊ का औचक निरीक्षण किया। मौके पर गन्ना से भरी कोई बुग्गी, ट्रॉली उपलब्ध न होने के कारण खाली तौल पट्ट पर 5 कुंतल के मानक बांट रखने पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले पर 5 क...