अररिया, नवम्बर 23 -- अररिया, संवाददाता जिले के एक लोकप्रिय और उच्च विद्यालय के समर्पित शिक्षक लक्ष्मी नारायण मेहता के निधन पर सद्भावना मंच के तत्वावधान में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। वर्ष 2016 में स्वर्गीय मेहता सद्भावना के प्रथम अध्यक्ष चुने गए थे और जीवन के अंतिम समय तक वो ही मंच के अध्यक्ष रहे थे। स्थानीय पेंशनर समाज भवन में आयोजित सभा की अध्यक्षता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ श्याम लाल यादव ने की। जबकि संचालन मंच के सचिव मो मोहसिन ने किया। इस मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय मेहता गणित और फिजिक्स विषय के विद्वान और समर्पित शिक्षक के साथ निहायत ही नेक इंसान थे। वो सही मायनों में सद्भावना...