जहानाबाद, जून 28 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा विशेष मतदान गहन पुणरीक्षण 2025 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव 2025 के लिए विशेष मतदान गहन पुनरीक्षण कराया जाना है। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत बीएलओ के माध्यम से अथवा ऑनलाईन माध्यम से निर्वाचकों को गणना फार्म भरने है। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के समय निर्वाचकों के गणना फार्म उपलब्ध कराये जायेंगे एवं पावती उपलब्ध कराई जायेगी। उल्लेखनीय है कि अंतिम रूप से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन माध्यम से गणना फार्म उपलब्ध कराने वाले निर्वाचकों का नाम ही प्रारूप प्रकाशन में सम्मिलित किया जायेगा। ऑनलाईन यह सुविधा ५ङ्म३ी१२.ीू्र.ॅङ्म५.्रल्ल पर उपलब्ध है। जिन ...