जहानाबाद, नवम्बर 4 -- जहानाबाद, निज संवाददाता जहानाबाद विधानसभा चुनाव से बसपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा लगातार जनसंपर्क स्थापित कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान आम मतदाताओं को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि अपने मत का सदुपयोग करें और सही प्रत्याशी को चुने, जो जाति और धर्म से ऊपर उठकर केवल जन कल्याण कार्य के लिए अपने को समर्पित करें। उन्होंने सदर प्रखंड के बलवा, चिल्गीयाचक , किनारी , गोनसा , सकरगंज , आदमपुर आदि गांवामें जनसंपर्क स्थापित किया। इधर पीजी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न समुदाय के नेताओं और प्रतिनिधियों ने उनके समर्थन का ऐलान किया। प्रत्याशी रितेश कुमार ने समर्थन देने के लिए समाज का आभार जताते हुए कहा कि जनता का विश्वास उनकी सबसे बड़ी पूंजी...